Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeअपराधबेखौफ हुए बदमाश एक साथ 30 - 40 गाड़ियों के...

बेखौफ हुए बदमाश एक साथ 30 – 40 गाड़ियों के चुराए ACM

घटना दिल्ली के भारत नगर  इलाके के वजीरपुर जे जे कॉलोनी की है समय करीब देर रात 3 बजकर 42 मिनट यंहा  पर एक ECO गाड़ी आती है और करीब तीन से चार लोग उसमे से उतरते है और पास में ही खड़ी दो ECO TEXI काले रंग की इन दोनों गाड़ियों को निशाना बनाने की कोशिश करते है  पर एक गाड़ी पर इनको कामयाबी नही मिल पाई तो  दूसरी सामने खड़ी गाडी का ACM ये तीनो शातिर चोर बड़ी ही आसानी से ले उड़े और ये ही नही इसी तरह इन्होने इस इलाके से तक़रीबन 40 से 50 गाड़ियों के ACM उड़ा दिए और हैरत की बात ये है की ये खुद जिस गाडी में आये थे उसी कम्पनी की गाड़ियों के ACM इन्होने उड़ाए है वही दूसरी फुटेज में इस गाडी में से कार का ड्राइवर और एक लड़का और उतरता है उस टाइम यहाँ एक गाडी और खड़ी  होती है  जिसमे से कुछ महिलाये जो किसी शादी में से लोटे है उनके जाने का इंतज़ार करते है और और उनके तुरंत जाने के बाद अपनी हाथ की सफाई दिखाते है और चलते बनते है 
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments