दिल्ली के जंतर मंतर पर आज नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट संगठन के पत्रकारों ने जमकर प्रदर्शन किया । जहाँ देश के कोने कोने से पत्रकारों ने पहुंच कर एक स्वर में आवाज़ उठाई । आज यहाँ सैकड़ों की संख्या में मौजूद ये पत्रकार जंतर मंतर पर अपने मौलिक अधिकारों और पत्रकारों पर हो रहे जान लेवा हमले के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए नज़र आये ।
गौरतलब है की पिछले कई वर्षो से पत्रकारों की आवाज़ को दबाया गया और दुर्भग्यावश कही – कही तो इसे हमेशा के लिए शांत ही कर दिया गया। लोकतंत्र के चौथा स्तंभ कहे जाने वाले इस पत्रकार समाज को बचाने हेतु नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट संघ ने बहुत ही सरहनीय कदम उठाये और अपने पत्रकार परिवार में सुरक्षा की गुहार लगायी ।
इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य सरकार से यह मांग है की एक ऐसा ”एक्ट” बनाया जाये जिससे मीडिया कार्य करने से रोकने वालो पर कार्यवाही की जाये तथा जब कोई चैनल बंद हो तो वहां के मीडिया कर्मी को मुआवज़ा दिया जाये ।