Thursday, January 23, 2025
spot_img
Homeअपराधअसली चेक पर नकली साइन!

असली चेक पर नकली साइन!

[bs-embed url=”https://youtu.be/K8YNkS-wF0E”]https://youtu.be/K8YNkS-wF0E[/bs-embed]

दिल्ली पुलिस ने  एक ऐसे शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है, जो असली चैक में पाउडर का इस्तेमाल कर उस पर एकाउंट नंबर और फर्जी सिग्नेचर के जरिए लाखों  का फर्जीवाड़ा करता था पुलिस ने इस मामले में पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर सहित  5 लोगों को गिरफ्तार किया है।  एक एनजीओ चलाने वाले शख्स ने पुलिस को शिकायत की थी कि उनके खाते से 95 लाख रुपए कहीं ट्रांसफर हो गए हैं । हौजखास पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जिस खाते में पैसे ट्रांसफर हुए वो कुरुक्षेत्र इलाके के पीएनबी बैंक का था। उस खाते के मालिक से जब बात हुई तो उसने कबूला कि एक शख्स ने उसे चैक दिया था और 30 लाख देने का वादा किया था। खाताधारक ने बताया कि उस शख्स का नाम राजीव गुप्ता था। इसके बाद पता चला कि राजीव गुप्ता बैंको से असली चैक लेकर कमिशन पर इसकी डुप्लीकेट कॉपी एक शख्स से बनवाता था । चैक के फर्जीवाड़े में एक मास्टरमाइंड का पता चला जो फर्जी साइन करता था और उसके साथ वॉट्सऐप के जरिए ही एक वर्चुअल नंबर के जरिए संपर्क में रहता था। फ़िलहाल ये मास्टरमाइंड यूएस भाग चुका है। जांच में पीएनबी बैंक खानपुर के मैनेजर प्रीतमदास की भी संलिप्तता पाई गई है, ये मैनेजर हाईफाई एकाउंट होल्डर्स की लिस्ट देकर उन्हें चूना लगाने का काम करता था ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments