बाहरी दिल्ली के नरेला में स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में एक विशाल पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस पदयात्रा का उद्देश्य विदेशी सामान का कम से कम प्रयोग कर स्वदेशी अपनाने का प्रचार करना था। नरेला केन्दीय विद्यालय से रामदेव चौक, सफियाबाद रोड, मंडी से होते हुए राम मंदिर कुटी तक चलने वाले इस पदयात्रा में गोड्स चिल्ड्रन वेलफेयर सोसाइटी, साथी फाउंडेशन, केंद्रीय विद्यालय (नरेला), सरस्वती शिशु मंदिर, फेडरेशन ऑफ नरेला, वनवासी कल्याण आश्रम का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर गोड्स चिल्ड्रन वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव रजत शर्मा ने बताया कि पूर्ण रूप से यदि बहिष्कार न कर सकें तो विदेशी सामान का उत्पादन कम से कम करें। ऐसा जन जागरण करने का यज्ञ यहाँ चलाया जा रहा है जिसमें सभी का भरपूर समर्थन मिल रहा है। वहीं फेडरेशन ऑफ नरेला के अध्यक्ष जोगिंदर दहिया ने नरेला के व्यापारियों से निवेदन किया कि वह चीनी सामान का कम से कम व्यापार करें और भारत में ही निर्मित सामान को बढ़ावा दें। इस अवसर पर सूची श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय नरेला और शिशु मंदिर के बच्चों का साथ आना इस बात का सूचक है कि युवा भी देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वहीं केंद्रीय विद्यालय की प्रिंसिपल पुष्पा रानी यादव ने बताया चाइना के सामान का बहिष्कार करना भारत के लिए बहुत जरूरी है।