Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअपराधजहांगीरपुरी में बच्ची की चोटी कटी !

जहांगीरपुरी में बच्ची की चोटी कटी !

[bs-embed url=”https://youtu.be/N4meQs8E0HU”]https://youtu.be/N4meQs8E0HU[/bs-embed]

सभी महिलाओं का सहारा उनके पालन हारे ही रह गए हैं क्योंकि इन सबकी उलझन अब इतनी बढ़ गई है कि न तो जनता के रखवाले ही कुछ कर पा रहे हैं और न ही इनके अजीज़ परिवार वाले। घरों में मेहँदी और हल्दी के पंजों के निशान महिलाओं के मन में बैठी दहशत के सबूत पेश कर रहे हैं। सकपकाया हुआ चेहरा साफ दिखा रहा है कि इनके मन में एक वहम घर कर चुका है। पिछले कई महीनों से परंपरा की तरह चली आ रही चोटी काटने की घटनाओं ने सभी लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। जहांगीर पुरी से करीब 16 साल की बच्ची की चोटी कटने का मामला सामने आया जिसके बाद ये बच्ची भी हैरान और परेशान हो गई इसका कहना है कि रात को करीब 12 बजे के आस-पास किसी ने लड़की की चोटी काट दी। अब भगवान ही जाने कि आखिर चोटी कटने की इस रहस्मयी घटनाओं का राज क्या है लेकिन असल बात तो ये है कि सभी महिलाओं की आखों पर जैसे पुलिता सा लग गया है और कोई इस बात को जहन में नहीं उतारना चाह रहा कि ये सिर्फ और सिर्फ अंधविश्वास है इसके अलावा कुछ नहीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments