Monday, September 9, 2024
spot_img
Homeअन्यशिक्षापर्यावरण सुरक्षा के साथ MAIT का नया सत्र शुरु

पर्यावरण सुरक्षा के साथ MAIT का नया सत्र शुरु

[bs-embed url=”https://youtu.be/aoxFvSUJbz4″]https://youtu.be/aoxFvSUJbz4[/bs-embed]

रोहिणी के महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में इस बार नये सत्र की शुरुआत अनोखे अंदाज़ में हुई। नये सत्र के पहले दिन विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि रहे सांसद मनोज तिवारी और बॉलीवुड एक्ट्रेस , प्रोड्युसर और डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार।  विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत नये सत्र में आये कुल सत्रह सौ छात्र , सत्रह सौ पौधे लगाएँगे और उनके रखरखाव की भी जिम्मेदारी लेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज तिवारी ने पौधा लगाकर इस अभियान का शुभारम्भ किया और लोगों से भी ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने की अपील की। वहीँ बॉलीवुड स्टार दिव्या कुमार खोसला ने भी नये बैच का स्वागत किया और पर्यावरण की बेहतरी के लिये महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट के पहल की सराहना की। दिव्या खोसला कुमार ने खुद भी वृक्षारोपण किया और सभी स्टूडेंट्स को भी इसके लिये प्रेरित किया। युवाओं का हुजूम बॉलीवुड स्टार के साथ सेल्फी लेने को बेताब दिखे। दिल्ली दर्पण टीवी से बात चीत में संस्थान के चेयरमैन नन्द किशोर गर्ग ने नये सत्र और पर्यावरण को लेकर अग्रसेन कॉलेज की अनूठी पहल के बारे में बताया।
महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट का नाम उच्च एवं तकनीकी शिक्षा देश के सबसे प्रतिष्ठित प्राइवेट संस्थानों में शुमार है। शिक्षा के अलावा यहाँ स्टूडेंट्स को सामजिक कार्यों और पर्यावरण के प्रति भी जागरूक बनने की सीख दी जाती है। कॉलेज से जुड़े वरिष्ठ ट्रस्टीज भी इस बात पर जोर देते हैं। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर हुए इस उच्च शिक्षण संसथान की दो हजार से ज्यादा वृक्ष लगाने की पहल वाकई प्रशंसनीय है। आवश्यकता है की अन्य शिक्षण संस्थान भी अपने छात्रों की पर्यावरण के प्रति सजग करें और इस मुहीम को आगे बढ़ाने में सहयोग करें। इस अवसर पर संस्थान के चैयरमेन प्रेम सागर गोयल भी मंच पर विशेष अतिथियों के बीच मौजूद थे।

दिल्ली दर्पण टीवी के लिये नवीन कुमार के साथ अभिजीत ठाकुर की रिपोर्ट।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments