[bs-embed url=”https://youtu.be/9-gMrypHMng”]https://youtu.be/9-gMrypHMng[/bs-embed]
अशोक विहार-नवीन कुमार
दिल्ली सहित पूरे भारत वर्ष में चल रहे रामलीलाओं के मंचन का विजया दशमी के दिन रावण दहन के साथ समापन किया गया। इसी कड़ी में दिल्ली के अशोक विहार फेज -2 में भी रामलीला का समापन हुआ। इस मौके पर अशोक विहार फेज -2 रामलीला कमेटी के गणमाण्य लोगों ने रामलीला में काम कर रहे सभी कलाकारों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। साथ ही विशेष अतिथियों का भी स्वागत किया गया। रामायण के मंचन का अंत भरत मिलाप के साथ हुआ। रामलीला के समापन दिवस के अवसर पर फेज-2 के ग्राउंड में मांगेराम गर्ग सहित कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं। रामलीला के समापन के बाद अशोक विहार फेज-2 के सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ कवि सम्मेलन की शुरूआत की, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए कवियों ने अपनी कविताओं के जरिए लोगों का मन मोह लिया। रामलीला के मंचन के बाद कवियों की कविता ने मानों सबको अपनी तरफ आकर्षित कर लिया जिससे लोग ठहाकों के साथ कवियों को सुनते नजर आए और कवि भी लोगों को ठहाके लगाने पर मजबूर करते रहे।