Friday, May 3, 2024
spot_img
Homeअपराधसीवेज सफ़ाई के दौरान तीन कर्मचारियों की मौत

सीवेज सफ़ाई के दौरान तीन कर्मचारियों की मौत

[bs-embed url=”https://youtu.be/yrm6OwslGfM”]https://youtu.be/yrm6OwslGfM[/bs-embed]

गुरुग्राम -मोहित कुमार

गुरुग्राम में लापरवाही की एक दर्दनाक खबर सामने आई है। एक निजी कंपनी के सीवेज में सफाई करने उतरे कर्मचारी को बचाने के चक्कर में तीन अन्य कर्मचारियों की मौत हो गई। मरने वाले कर्मचारी कंपनी में ही कॉन्ट्रेक्ट बेस पर काम करते थे। कंपनी के वेस्टेज के लिए बनाए गए सीवेज टैंक की सफाई के दौरान ये हादसा हुआ। जिस कर्मचारी को बचाने के लिए तीनों सीवेज टैंक में उतरे थे उसकी हालत गंभीर है जिसको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद कंपनी के बाहर सैंकड़ो कर्मचारी इक्कट्ठे हो गए और हंगामा करने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए कंपनी के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कंपनी के कर्मचारियों का आरोप है कि चारों कर्मचारी सीवेज टैंक में करीब डेढ घंटे तक बेहोश पड़े रहे लेकिन कंपनी में उनके बाहर निकालने का कोई इंतजाम नहीं हुआ। आखिर में दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने आकर डेढ घंटे बाद चारों को टैंक से बाहर निकाला तब तक रिंकू, राजकुमार और नन्हें की मौत हो चुकी थी लेकिन बिनिश को घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीनों मृतक कर्मचारी कंपनी में ही सफाई का काम किया करते थे। पुलिस ने तीनो के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है लेकिन इस घटना से एक बार फिर वही सवाल उठता है कि देश में आए दिन होने वाले इस तरह के हादसों से कोई सबक क्यों नहीं लेता । इस तरह के सीवेज टैंक या सीवर में उतरने से पहले क्यों नहीं कोई एतिहात नहीं बरती जाती ये एक बड़ा सवाल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments