दिल्ली – बीजेपी मिशन 2019 की तैयारी में जुट गई है।उत्तर प्रदेश में बीजेपी संगठन की तैयारी हो गयी है। पार्टी के प्रेदश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय 9 फरवरी को अपनी टीम का ऐलान कर सकते हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी की इस नई टीम में कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे। संगठन के फेरबदल की लिस्ट तैयार होकर अमित शाह के पास भेजी जा चुकी है।
बीजेपी की नई टीम में महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, क्षेत्रीय प्रभारी और कई जिलाध्यक्ष बनाए जाएंगे। बीजेपी के प्रभारी सुनील बंसल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुहर के बाद संगठन में बदलाव किए जा रहे हैं। इसके तहत बकायदा संगठन में जातीय संतुलन का विशेष ध्यान रखते हुए संगठन में फेरबदल किया जा रहा है।2019 के लोकसभा चुनाव में महज 14 महीने बचे हैं ऐसे में पार्टी का फोकस मोदी और योगी सरकार की योजनाओं को जनता के बीच ले आना है। इसके लिए संगठन को अमलीजामा पहनाया जाना है। ताकि समय से पार्टी और सरकार की नीतियों के जनता के बीच आसानी से पहुंचाकर 2019 की सियासी जंग आसानी से फतह की जा सके।बता दें कि पिछले साल उत्तर प्रदेश में बीजेपी की बहुमत वाली सरकार बनने के बाद से तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के हटने के बाद अगस्त 2017 में पार्टी ने अनुभवी महेंद्र नाथ पांडेय को संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।पांडेय यूपी की चंदौली सीट से सांसद हैं। पार्टी ने दो वर्ष बाद होने वाले लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है।संगठन महामंत्री सुनील बंसल और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पांडेय इस सम्बंध में मुख्यमंत्री योगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से परामर्श कर चुके हैं। संगठन में फ़ेरबदल होने जा रहा है लिहाजा सभी की निगाहें इस फेरबदल के संकेतों पर भी नजर है।