विविध- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की सामाजिक कार्यकर्ता कुंवर बाई को श्रद्धांजलि दी। कुंवर बाई जी के स्वच्छ भारत अभियान के लिए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। क्योंकि उन्होनें शौचालय बनवाने के लिए अपनी सारी बकरीया बेच दी थी और उससे जमा हुई 22 हज़ार की राशी से शौचालय बनवाए थे। मोदी जी ने ट्वीट – #SheInspiresMe नाम से किए ट्वीट में, कुंवर बाई को संबोधित करते हुए कहा कि कुंवर बाई को हमेशा याद किया जाएगा। मोदी जी ने कहा की कुंवर बाई जी से मुझे काफी प्रेरणा भी मिली। शौचालय के लिए बकरिया तक कुरबान करके कुंवर बाई पुरे भारत मे प्रसिद्ध हो गई थी। कुंवर बाई का 106 साल की उर्म मे निधन हो गया था। पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ दौरे में कुंवर बाई से आशीर्वाद लेने का मौका मिला था। वो पल मुझे हमेशा याद रहेगा। कुंवर बाई सदैव हम सब के दिलों में जिंदा रहेंगी। कुंवर बाई का ट्विटर पर मोदी ने एक वीडियो भी शेयर किया । उस वीडियो मे मोदी ने कुंवर बाई को मां कहकर संबोधित किया था और उनके पैर छुए थे।