दिल्ली के वज़ीर पुर इंडस्ट्रियल एरिया में कूड़े के पहाड़ यहाँ के कारोबारी और कर्मचारी के लिए परेशानी सबब बने हुए है –वज़ीर पुर इंडस्ट्रियल एरिया में पिछले 6 महीने से इंडस्ट्रियल कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है —आये दिन इस कूड़े में आग लग जाती है या फिर लगा दी जाती है –यह ऐसा कूड़ा है जिसे खुले में रखना तक स्वास्थय के लिए हानिकारक है लेकिन इसे प्राथमिका पर उठाया जाना चाहिए लेकिन इस कूड़े को उठाये कौन इस सवाल पर दिल्ली नगर निगम और डीएसआईडीसी में जंग मची है –