धुंध शुरू होते ही फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत धुंध के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए हैवी विकल से लेकर ,रिक्शा,ऑटो रिक्शा और साइकिल पर रिफ्लेक्टर चिपकाए ताकि धुंध में रिफ्लेक्टरटेप के चलते आगे चलने वाला वाहन दिखाई दे और कोई दुर्घटना न होने पाए। इसी अभियान के तहत फरीदाबाद पुलिस ने आज सैकड़ो वाहनों पर रिफ्लेक्टरटेप लाई ,इतना ही नहीं पुलिस ने इस मौके पर हर वाहन चालक से अपील करते हुए कहा की वह अपने वाहनो को सेफ्टी से चलाये और अपने वाहनो पर रिफ्लेक्टरटेप अवश्य लगवाएं ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके,अपने वाहन पर रिफ्लेक्टरटेप लगा कर न चलना भी एक कानूनी अपराध है और यदि हैवी वाहन चालक रिफ्लेक्टर नहीं लगा कर चलते तो धारा 104 के तहत उनका 1000 रूपये का चलान भी काटा जा सकता है।