Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअन्यदिल्ली के इंद्रलोक से उठी ललकार, पाकिस्तान खत्म हो इस बार

दिल्ली के इंद्रलोक से उठी ललकार, पाकिस्तान खत्म हो इस बार

जहां एक तरफ पूरा देश पुलवामा अटैक के बाद शोक में डूबा हुआ है वहीं देश भर में जन सेलाब भी देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे से देश का कोना कोना गूंज उठा है। सभी एक सूर में बगावत और बदले की बात कर रहे हैं। इसी कड़ी में इंद्रलोक में भी जन प्रदर्शन औऱ कैंडल मार्च देखने को मिली। सड़क पर हजारों की तादात में मुस्लिम समुदाय के लोग उतरे और हिंदूस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इन लोगों का कहना है की आंतक का कोई मज़हब नहीं होता इसी लिये इन लोगों ने पहले तो मस्जिद में शहीदों के लिये नमाज़ के दौरान दुआ करी और फिर सड़कों पर कैंडल मार्च निकाला । इस कैंडल मार्च में हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने हिन्दू मुस्लिम एकता जिन्दाबाद के भी नारे जमकर लगाए।इन लोगों में गुस्सा है आक्रोश है और कहीं ना कहीं दर्द भी है।ये लोग मांग कर रहे हैं की भारत कोई ऐसा कदम उठाए जिससे पाकिस्तान इस तरह की कायराना हरकत दोबारा ना दोहराए।

बाईट— प्रदर्शनकारी(वॉक्स-पॉप)

वीओ तो देखा आपने की ये लोग कितने गुस्से में है ये लोग नाराज़ हैं क्योंकि पाकिस्तान से आने वाला हर आतंकी अपनी आतंकवादी गतिविधि को अंजाम देने के बाद जिहाद का नाम लेता है। जबकि इस्लाम में तो पानी भी बर्बाद करना एक गुनाह है। अब ये लोग सड़कों पर हैं और ये दावा कर रहे हैं। कि जो लोग देश से प्यार नहीं करते वो ना तो हिन्दू हैं और ना ही मुस्लमान।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments