Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeअन्यनेताओं की अनदेखी का शिकार है रानी खेड़ा गांव

नेताओं की अनदेखी का शिकार है रानी खेड़ा गांव

दिल्ली का रानी खेड़ा गाँव इन दिनों प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार हो रहा है।  सड़क से लेकर जोहड़ और चौपाल तक सबकी हालत खस्ता है लेकिन बार बार कहने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं करता।  जलकुम्भी से भरे इस जोहड़ को देख रहे हैं आप।  डेढ़ दशक पहले तक यही जोहड़ गांव में पिने के पानी का भी बड़ा स्रोत होता था , लेकिन प्रशसनिक उपेक्षा की वजह से इस पर जल कुम्भी ने कब्ज़ा कर लिया।  कई वर्षों से इसकी सफाई नहीं हुई इसकी वजह से इसका पानी भी ख़राब हो गया है , जो गांव में बीमारियां फैला रहा है। 

वहीँ दूसरी और गांव का एक मात्र चौपाल भी अपने आखिरी दिनगिन रहा है उखड़े प्लास्टर से झांकती दीवारें बता रहीं हैं कि वर्षों से किसी ने इसकी सुध नहीं ली। ऐसा नहीं की इसकी जानकारी नेताओं और अधिकारीयों को न दी गई हो, लेकिन इसके बाद भी सभी ने इसकी तरफ से आँखें फेर रखी हैं । 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments