Thursday, November 7, 2024
spot_img
Homeअन्य#Coronavirus से निपटने को तैयार खतरों के खिलाडी, समय बदल रहा है

#Coronavirus से निपटने को तैयार खतरों के खिलाडी, समय बदल रहा है

-राकेश चावला, दिल्ली दर्पण टीवी

कोरोना वायरस से निपटने को तैयार खतरों के खिलाडी | दिल्ली के अस्पतालों में जी जान से जुटे कर्मचारी |पहले आपने कई बार परिजनों द्वारा अस्पताल के कर्मचारियों और डॉक्टरों के साथ मारपीट के केस सुने होंगे लेकिन कोरोना ने दहशत के साथ लोगों में सद्भाव भी ला दिया.जी हां, अब समय बदल रहा है.अब लोग डॉक्टरों और अस्पताल कर्मचारियों की इज्जत कर रहे हैं क्योंकि अपनी जान की फिक्र किए बिना वो कोरोना पीड़ितों का इलाज कर रहे हैं.जी हां, अब समय बदल रहा है. देश और दुनिया में कोरोना के आतंक से सभी परेशान हैं लेकिन अस्पतालों में मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ बिना डरे और बिना छुट्टी करे पीड़ितों के इलाज में लगे हुए हैं जी हां अब समय बदल रहा है.दिल्ली के कई अस्पतालों में यूं तो कोरोना के बचाव के कई इंतजाम किए गए हैं लेकिन कुछ अस्पताल अभी अधूरे हैं लेकिन उसके बाद भी शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश चंद्र अस्पताल के डॉक्टर और नर्सिंग अध्कारी पूरी सावधानी से मरीजों से हैंडल कर रहे हैं. क्योंकि समय बदल रहा है. नर्सिंग स्टॉफ और अन्य कर्मचारी मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं वहीं समय समय पर अपने हाथों को भी सेनेटाइजर की मदद से साफ कर रहे हैं जी हां क्योंकि अब समय बदल रहा है. दिल्ली दर्पण टीवी भी आपसे अपील करता है कि आप भी समय समय पर हाथ को सैनिटाइज करें और हर आधे घंटे में एक बार साबुन से हाथ जरूर धोएं..क्य़ोंकि समय अब बदल रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments