मुकेश राणा , दिल्ली दर्पण
शाहाबाद डेरी। आउटर नार्थ जिला पुलिस अंतर्गत शाहबाद डेरी थाना क्षेत्र में पड़ोस में हुए आपसी झगड़ी में दो युवकों को बेहरमी से पिटा और फिर गोली मार दी। इनमें से अभिषके नाम के शख्स की मौत हो गए है जबकि उसका दोस्त रवि को रोहिणी के बाबा अंबेडकर हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। आरोप पड़ोस में ही रह रहे राज और गुलाब नाम के शक्श और उसके परिजनों पर है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इन पक्षों में अक्सर कहा सुनी होती रही है। बीती रात दोनों दोस्त अभिषेक और रवि खाना खाकर बहार निकले तो उनमें फिर से कहा सुनी हो गयी। इस बात पर राज और गुलाब ने दोनों पर हमला कर दिया। उसके हाथ में लोहे के रॉड के साथ रिवाल्वर भी थी। दोनों भागने लगे तो उन पर गोली चला दी। इस घटना में अभिषेक की तो मौत हो गयी जबकि रवि का इलाज चल रहा है। इस घटना में गोली से घायल हुए रवि ने पानी वीडियो बनाई जिसमें कहा कि पुलिस इस पर बयान अपने मुताबिक देने का दबाव बना रही है।
इस घटना से रवि और अभिषेक के परिजन गुस्से में है। उत्तरी और बाहरी दिल्ली में आये दिन होने वाली ऐसी घटनाएं चिंता और चर्चा का विषय बनी हुयी है। बात चाहे आपसे झगड़ों की हो या फिर मामले लूटपाट और ह्त्या जैसी वारदातों की हो। इनमें हथियारों का इस्तेलाम जितनी तादाद में हो रहा है वह भी कम चौकाने वाला नहीं है।
बात चाहे झुग्गी झोपड़ी की हो या नरेला बवाना , कंझावला जैसे इलाकों में वारदातों की। गोली चलने की घटनाएं बहुत आम है। सवाल है की पुलिस का लोकल इंटेलिजेंस नेटवर्क ऐसे लोगों पर निगाह क्यों नहीं रख पा रहा है। अब जबकि स्वतंत्रता दिवस नजदीक है ऐसे में लोगों पर न्यजर रखना बेहद जरूरी है। लेकिन इस तरह की घटनाएं देखकर नहीं लगता की लोगों में पुलिस की मुस्तैदी को लेकर कोई खौफ है।