Thursday, January 23, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़'झील वाली किराड़ी' से परेशान लोगों ने की केजरीवाल के घर की...

‘झील वाली किराड़ी’ से परेशान लोगों ने की केजरीवाल के घर की कूच

पुनीत गुप्ता, संवाददाता

पिछले काफी समय से दिल्ली के किराड़ी पर ग्राउंड रिपोर्टिंग कर आप लोगों तक किराड़ी की समस्याओं को पहुंचा रहा दिल्ली दर्पण टीवी किराड़ी के बलजीत विहार पहुंचा जहां देखने को मिला कि पानी इस क्षेत्र में इस तरह से भरा हुआ है कि कोई भी इसे देखकर अगर एक छोटी नदी कह दो तो इसमें कोई हर्ज नहीं ।

स्थानीय लोगों के मुताबिक वो किराड़ी के पार्षद से लेकर विधायक तक कई बार चक्कर काट चुके हैं लेकिन उसके बाद भी कोई समाधान नहीं मिला जिसके बाद अब उन सबने सोचा है कि अब वो दिल्ली के सीएम केजरीवाल के पास जाएंगे और उन्हें अपनी समस्या बताएंगे, क्योंकिन अब उन्हें केवल उन्हीं से उम्मीद है।

किराड़ी के बलजीत विहार के लोगों ने अब मोर्चा थाम लिया है और वो सीएम केजरीवाल के घर की ओर निकल रहे हैं, उनका कहना है कि इनके क्षेत्र की समस्या पर सभी नेता फेल हो चुके हैं और यहां कुछ समय पहले पहुंचे सासंद हंसराज हंस का काम करवाने का दावा भी फेल हो गया है।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

जिस तरह का माहौल इस किराड़ी में है इससे हम बेहद दुखी हैं और कारण है कि हमारे घरों तक में पानी भरा हुआ है और हम किराए पर रहे रहे हैं, अब केजरीवाल से ही उम्मीद है – स्थानीय निवासी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments