Thursday, January 23, 2025
spot_img
Homeअन्यकिराड़ी में दो बच्चों की लड़ाई में कूदा पिता, थपकी से बुरी...

किराड़ी में दो बच्चों की लड़ाई में कूदा पिता, थपकी से बुरी तरह की पिटाई

पुनीत गुप्ता, संवाददाता

  • किराड़ी में कब तक चलेगी गुंडागर्दी ?
  • क्यों किसी और के बच्चे के लिए हैवान बन गया एक पिता ?
  • बच्चे को को मारकर किया अधमरा
  • बच्चों की लड़ाई में पिता ने बच्चे को मारा
  • कपड़े की थपकी से की बच्चे की पिटाई
अपनी मां के साथ बैठा बच्चा

यू तो दिल्ली के किराड़ी में रोज़ाना आपको लड़ाई-झगड़े के मामले सुनने को मिलते हैं लेकिन शुक्रवार को ऐसी एक घटना सामने आई जिसने सभी को चौंका दिया। दरअसल परिवार के मुताबिक दो बच्चों की लड़ाई में एक बच्चा अपने पिता को बुला लाया जिसके बाद खेल खेल में हुई बच्चों की लड़ाई के बीच आए उसके पापा ने बच्चे की कपड़े धोने वाली थपकी से पिटाई कर दी और पिटाई भी ऐसी की बच्चा अब चल तक नहीं पा रहा।

पीड़ित बच्चा और उसका परिवार

पीड़ित बच्चे की मां के मुताबिक पुलिस को फोन करने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और बिना बाप के उसका बच्चा अब अकेला महसूस कर रहा है, लगभग 10 साल की उम्र का ये बच्चा और उसका भाई सारी कहानी बयां कर रहा है।

बच्चे की मां

स्थानीय लोगों के मुताबिक जनप्रतिनिधियों और पुलिस प्रशासन की लापरवाही कारण ये घटनाएं होती हैं और यही कारण है कि किराड़ी का आदमी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है।

स्थानीय निवासी
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments