Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिल्ली बवाना के प्रवीण सोलंकी का वर्ल्ड रिकॉर्ड, खींचा 8800 किलो का...

दिल्ली बवाना के प्रवीण सोलंकी का वर्ल्ड रिकॉर्ड, खींचा 8800 किलो का क्रेशर

पुनीत गुप्ता, दिल्ली दर्पण टीवी

बवाना, नार्थ वेस्ट दिल्ली, देश के युवाओं को सन्देश देने और नया कीर्तिमान रचने के लिए गाँव के धाकड़ छोरे प्रवीण सोलंकी ने शनिवार को एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया | प्रवीण सोलंकी ने 8800 किलोग्राम का हैवी क्रेशर खींच कर ये पुरे गाँव देहात का सर फ़क्र से ऊँचा कर दिया |

पहले भी कई रिकॉर्ड बना चुके हैं प्रवीण

प्रवीण सोलंकी सुबह से ही क्रेशर के साथ मेहनत करते हुए नज़र आये | सबसे बड़ा दंगल प्रवीण और सूर्य देवता के बिच देखने को मिला | सूरज की गर्मी ने प्रवीण सोलंकी को खूब चैलेंज किया लेकिन प्रवीण ने हार नहीं मानी |

8800 किलो का क्रेशर खींचते प्रवीण सोलंकी

प्रवीण सोलंकी ने इस कीर्तिमान के लिए बवाना की गौशाला को चुना, और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर युवाओं को नशे से लड़ने के लिए सन्देश दिया| प्रवीण सोलंकी ने कहा की युवाओं की दिशा नशे से हटकर देश के प्रति होनी चाहिए| आज का युवा सारी ताकत नशे की लत में आकर गवां देता है, वही ताकत अगर देश के लिए लगाये तो देश का नाम भी बढ़ेगा और समाज में सम्मान भी मिलेगा |

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर युवाओं को नशे से लड़ने के लिए दिया सन्देश

ट्रेन और हवाई जहाज खींचना है अगला टारगेट

प्रवीण सोलंकी ने इस दौरान दिल्ली सरकार और भारत सरकार से यह गुहार भी लगायी की सरकार ज्यादा से ज्यादा स्पोर्ट्स के प्रति युवाओं को बढ़ावा दे| अपने अगले लक्ष्य के प्रति बात करते हुए प्रवीण ने कहा की अगल कुछ महीनों बाद ट्रेन का इंजन और फिर हवाई जहाज खींचने के लिए उन्होंने भारत सरकार को अर्जी दी है| परमिशन मिलते ही वह तैयारियों में लग जायेंगे |

प्रवीण सोलंकी अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments