Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअपराधफरीदाबाद में ठेकेदार का सुसाइड, कपड़ों पर लिखा - शर्मा जी नमस्ते

फरीदाबाद में ठेकेदार का सुसाइड, कपड़ों पर लिखा – शर्मा जी नमस्ते

मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता

फरीदाबाद में सैटरिंग के एक ठेकेदार द्वारा फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेने का मामला सामने आया है । आत्महत्या से पहले मृतक ने एक शर्मा जी नाम के एक शख्स पर 500000 रुपये मांगने और धमकी देने के आरोप लगाए है । जिसके दबाव के चलते उसने मौत को गले लगा लिया ऐसा खुलासा उसके घर से मिले सुसाइड नोट से हुआ है। मृतक के पहने हुए कपड़ो पर शर्मा जी नमस्ते जी लिखा हुआ मिला है। फिलहाल पुलिस इस मामले में पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

यह वही शटरिंग का ठेकेदार है जिसने शर्मा जी के नाम से जाने जाने वाले एक शख्स पर दबाव बना कर 5 लाख रुपये माँगने का आरोप लगाते हुए मुजेडी इलाके में जहाँ शटरिंग का काम चल रहा था वहीं फांसी का फंदा लगा कर आत्म हत्या कर ली । वहीं मृतक शख्स के पत्नी का आरोप है कि उसके पति पर रोजाना दवा बनाकर शर्मा जी के नाम का एक शब्द रिश्वत के नाम से पैसे मांगता था उसने उन्हें शटरिंग का काम दिलाया था और इसी आवाज में व्यवनसे बार-बार रुपए की डिमांड करता था उन्हें धमकियां भी दे रहा था जिसके चलते वे काफी परेशान थे और सुबह शर्मा जी का फोन भी आया था जिसने उन्हें बुलाया लेकिन उन्हें बाद में सूचना मिली कि उनके पति ने आत्महत्या कर ली है वे चाहती हैं कि दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक राजकुमार की आत्महत्या के मामले में उसके घर से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमे शर्माजी जी के नाम से जाने जाने वाले शख्स का जिक्र किया है मृतक के पहने हुए कपड़ों पर शर्मा जी नमस्ते जी लिखा हुआ था ।

जाँच में पाया गया कि शर्मा जी का नाम संतराम शर्मा है जो चंदावली का रहने वाला है उस पर ₹500000 मांगने का आरोप है जिसके चलते वे मानसिक तौर से परेशान चल रहा था। फिलहाल संतराम शर्मा और मकान मालिक मनोज गुजराल के खिलाफ 306/ 34 आईपीसी आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments