Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeअपराधमॉडल टाउन में की कोठी में मिला नौकरानी का लाश, परिजनों ने...

मॉडल टाउन में की कोठी में मिला नौकरानी का लाश, परिजनों ने किया हंगामा

संजय सिंह, संवाददाता

मॉडल टाउन, दिल्ली || नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के मॉडल टाउन में 4 दिन पहले एक घर की नौकरानी की मौत के बाद आज आज मालिक की कोठी पर जमकर हंगामा हुआ। लड़की के परिजनों सहित 15 से 20 लोगो की भीड़ यहां पहुंची कोठी के बाहर पहुंची। और नौकरानी की मौत को आत्महत्या मामने से इनकार कर दिया। दरअसल  पुलिसिया रिकॉर्ड के अनुसार लड़की की उम्र 19 साल थी जिसका शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला था।

मॉडल टाउन के डी ब्लॉक में हंगामा

एक नौकरानी के परिजनों ने की पत्थरबाजी

नाराज़ परिजनों तोड़े कोठी के शीशे

मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया स्थिति पर काबू

जिसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा था लेकिन लड़की के परिजनों का आरोप है कि लड़की के शव को हत्या करके कोठी में ड्राइवर के रूम में फांसी के फंदे से लटका दिया गया और 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोठी मालिक के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं होने पर इन लोगों ने हंगामा किया। 

इन लोगों ने मॉडल टाउन की D10/3 कोठी पर पत्थरबाजी की।  कोठी के शीशे आदि तोड़ दिए । इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और 15 से 20 की संख्या में आए इन परिजनों को पुलिस थाने में लेकर गई तब जाकर हंगामा शांत हुआ। इस परिवार का आरोप है कि लड़की की हत्या से पहले उसके साथ रेप की घटना को भी अंजाम दिया हो सकता है। इसलिए पूरे मामले की जांच के साथ-साथ कोठी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग करने के लिए यह लोग यहां पर आए थे जिन्होंने जमकर हंगामा किय।

फिलहाल मॉडल टाउन थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है साथ ही लड़की के परिजनों का आरोप है कि लड़की की उम्र 14 साल है और मालिक के साथ मिलीभगत करके पुलिस ने लड़की की उम्र 19 साल दिखाई है। परिजन रेप व हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाने की मांग कर रहे हैं । फिलहाल मॉडल टाउन थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments