दिल्ली दर्पण टीवी की टीम ने एक मुहिम की शुरुआत की जिसका मक्सद है दिल्ली की सभी विधानसभा के हर वार्ड में जायजा लेना की वहां महिला शौचालय की व्यवस्था किस तरह की है। क्या मार्केट में महिला शौचालय उपलब्ध है या नहीं। और अगर नहीं तो अब तक शौचालय की व्यवस्था क्यों नहीं की गई । जबकि देश के प्रधानमंत्री खुद लालकिले से कहते हैं की देश के हर घर में शौचालय होना चाहिये।
देश में सफाई उच्च स्तर की होनी चाहिए। लेकिन इसकी हकिकत कुछ और ही दिखती है राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां के ज्यादातर मार्केट में महिला शौचालय देखने को नहीं मिला लेकिन दिल्ली की एक मार्केट जो यूं तो महिलाओं की कम और पुरषों की उपस्थिती होती है। लेकिन फिर भी यहां मार्केट एसोसिएशन ने स्थानीय निगम पार्षद सुशीला खोरवाल की मदद से मार्केट में 2 महिला शौचालय बनवाये गये हैं। आप भी देखिये ये रिपोर्ट ….