पुनीत गुप्ता, संवाददाता
मुख्य बिंदु
- राजधानी की राजनीती में एक और बवाल
- पूर्व निगम पार्षद पर दर्ज की गई FIR
- रिश्तेदारों और विकलांगो के नाम पर हुआ पेंशन घोटाला
- पूर्व निगम पार्षद ने सभी आरोपों से नाकारा, बताया षड़यंत्र
दिल्ली।। भाजपा शासित एमसीडी में अब रोज़ाना कोई ना कोई खुलासा होता ही रहता है, कभी पार्षद की रिश्वत मांगते हुए रिकॉर्डिंग लीक होती है, कभी सीबीआई रिशवत के आरोप में अरेस्ट करती है तो अब नांगलोई के वार्ड 37 से पूर्व निगम पार्षद भूमि रछौया भी दिल्ली पुलिस के राडार पर है।
दरअसल पूरा मामला पेंशन घोटाले से जुडा हुआ है। आरोप है कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर विकलांग और बुजुर्गो की पेंशन अपने रिशतेदारों और परिवारों वालो दे दी है, आरोप है कि जो पैसा आम जनता की सहुलियत के लिए था, उसे सिर्फ अपने लोगों में गलत तरीके से बांटा गया । जिसका खुलासा तब हुआ ज़ब RTI एक्टिविस्ट राजेंद्र खर्रा ने RTI के मध्यम से जनकारी मांगी.
इस पुरे मामले पर मुंडका विधानसभा से विधायक धर्मपाल लाकड़ा कहा की यह कोई पहली शिकायत नहीं है जो इनके खिलाफ हुई हो. हर बार नए-नए घोटाले सामने आते ही रहते है।