Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़फरीदाबाद बॉर्डर पर पुलिस की किसानों के साथ हुई भिड़ंत

फरीदाबाद बॉर्डर पर पुलिस की किसानों के साथ हुई भिड़ंत

मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता

दिल्ली।। पलवल सीकरी बॉर्डर पर पलवल की तरफ से आई किसानों की ट्रैक्टर रैली को पुलिस ने रोका जिस पर किसान आक्रोश में आ गए और जबरन ट्रैक्टर ट्राली को आगे बढ़ाने लगे इस स्थिति को लेकर पुलिस ने लाठी चार्ज करना शुरू कर दिया स्थिति खराब होते देख जमकर पत्थरबाजी भी हुई जिसमें कई किसान और पुलिसवाले घायल हुए ।


फिलहाल अभी भी किसानों और पुलिस के बीच में टकराव की स्थिति बनी हुई है जहां पुलिस का आरोप है कि किसानों ने पुलिस के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की वहीं किसानों का कहना है कि वह शांतिपूर्वक ट्रैक्टर रैली लेकर आगे बढ़ रहे थे। लेकिन पुलिस ने उनके ऊपर बल प्रयोग किया और उनके ट्रैक्टरों को तोड़ डाला और राष्ट्रीय झंडों को नीचे गिरा दिया जिसमें कई किसान घायल हुए हैं किसानों ने कहा कि वह आगे जाने के लिए संकल्पित हैं और यदि उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया गया तो वह यहीं पर ही डेरा जमा देंगे फिलहाल दोनों तरफ से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है ।

पलवल के एसपी ने बताया कि कल हुई मीटिंग में किसानों को परमिशन नहीं दी गई थी जबकि किसान जाने के लिए अड़े हुए थे इसलिए उन्हें हल्का बल प्रयोग करना पड़ा ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments