Thursday, May 9, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़फरीदाबाद में शुरु हुआ जागरुकता अभियान

फरीदाबाद में शुरु हुआ जागरुकता अभियान

मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता 

दिल्ली एनसीआर।। फरीदाबाद के सोहना रोड पर स्थित 55 चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार लोगों को यातायात के नियमों को लेकर जागरूक करने का काम किया जा रहा था। लेकिन उसके बावजूद भी लोगों में जागरूकता देखने को नहीं मिल रही।

इसी को ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा अब चालन करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसी कड़ी में बिना हेलमेट लगाए और बिना सीट बेल्ट लगाने वाले यात्रियों के चालान किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं जब ट्रैफिक पुलिस के जवान लोगों को रोकने का काम करते हैं तो पकड़े गए यात्रियों द्वारा बार-बार फोन पर बात कराने की कोशिश की जाती है।

जब इस बारे में हमने ट्रैफिक पुलिसकर्मी रामवीर सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि उनका काम लोगों को बचाने का है यदि लोग बातचीत कराने का प्रयास करते हैं तो हम उन्हें चालान करने के बाद सबक सिखाने और आगे इस तरह के ट्रैफिक नियमों को तोड़ने को लेकर जागरूक करने का काम करते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments