राकेश चावला, संवाददाता
दिल्ली।। उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी के जन्मदिन पर भव्य राम मंदिर निर्माण के चलते सांसद मनोज तिवारी ने निधि नियोजन समर्पण योगदान अभियान चलाया। यह अभियान 1 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा।
इस अभियान के तहत भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए कोई भी व्यक्ति 1 रुपए से लेकर अपनी इच्छा से मंदिर निर्माण के लिए दान दे सकता है। इस दान को लेने के सांसद मनोज तिवारी अपनी लोकसभा में किसी भी घर जा सकते हैं।
इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोंडा विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले प्रमुख समाज सेवी नीरज गुप्ता ने अपने परिवार के सहयोग से भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का चेक सांसद मनोज तिवारी को दिया। परिवार के लोगों को कहना था कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें यह सेवा करने का मौका मिला। हमारे इस दान से यदि राम मंदिर में एक भी ईंट लगेगी तो हम अपने आप को गौरव महसूस करेंगे।
वहीं सांसद मनोज तिवारी का कहना था कि भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों का सहयोग मिल रहा है क्षेत्रीय जनता दिल खोलकर दान दे रही है एक ही दिन में लोगों ने करीब ₹22 का दान देकर शाहरनीय कार्य किया है सांसद मनोज तिवारी ने क्षेत्र की जनता से हाथ जोड़कर भव्य राम मंदिर निर्माण में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने की प्रार्थना भी की और जनता का सहयोग भी मांगा