अविशा मिश्रा, संवाददाता
नई दिल्ली।। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की ताजा लहर का असर देखने को मिल रहा है यही कारण है कि कोरोना के आंकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते हुए आंकड़े डराने वाले हैं। लगातार दूसरे दिन दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 1% से ज्यादा दर्ज किया गया। नए मामलों में गिरावट देखने के बाद, पिछले 15 दिनों के अंदर दिल्ली में कोविड ने फिर जोर पकड़ा है।
15 मार्च से 21 मार्च के बीच, कुल 4,288 मामले सामने आए और 15 मरीजों की मौत हुई। दिल्ली में लोगों की लापरवाही देखकर लगता ही नहीं कि उन्हें कोरोना का कोई डर है। यही कारण है कि बाजारों में खूब भीड़ उमड़ रही है और लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी बेसिक बातों को भी नजरअंदाज कर रहे हैं।
दिल्ली में मास्क न पहनने पर चालान होता है मगर जब लोग ऐसी लापरवाही करेंगे तो कैसे चलेगा। कोरोना को रोकने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग बहुत बेसिक सावधानियां हैं मगर लोग हैं कि उनपर असर ही नहीं दिख रहा।