Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिल्ली में फिर शुरु हुआ कोरोना का आंतक

दिल्ली में फिर शुरु हुआ कोरोना का आंतक

संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली।। दिल्ली में कोरोना वायरस एक बार फिर अपने पांव पसारने लगा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 409 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 286 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं तो तीन लोगों की इससे मौत हो गई है। बता दे कि पिछले दो दिनों से दिल्ली में 300 से ज्यादा केस सामने आ रहे थे लेकिन गुरुवार को यह आंकड़ा 400 के पार चला गया।

बीते एक दिन में 69810 टेस्ट हुए थे,  इस हिसाब से अभी दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 0.59 प्रतिशत है। अब दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 6,42,439 हो गई है, वहीं कुल 6,29485 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या अब बढ़कर 10,934 हो गई है।

दिल्ली के अस्पतालों में कुल 5711 बेड हैं जिसमें से 579 भरे हैं और 5132 खाली हैं। कोविड केयर सेंटर में कुल 5525 बेड हैं जिसमें से सिर्फ चार पर मरीज भर्ती हैं। वहीं कोविड हेल्थ सेंटर में कुल बेड 97 हैं जिसमें से एक पर भी मरीज नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments