काव्या बजाज, संवाददाता
दिल्ली।। राजधानी दिल्ली को अब अपना खुद का शिक्षा बोर्ड मिल गया है। 6 मार्च को दिल्ली सरकार ने DBSE यानी दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन को गठित करने का ऐलान किया था। जिसे अब अधिकारिक रूप से रजिस्टर करवा लिया गया है।
दिल्ली में इस वक्त करीब एक हज़ार सरकारी स्कूल और 1700 प्राइवेट स्कूल हैं जिनमें से ज्यादातर स्कूलों में CBSE के जरिए पढ़ाई करवाई जाती है तो वहीं कुछ स्कूलों को ICSE की मान्यता प्राप्त है लेकिन अब दिल्ली सरकार ने शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए ये कदम उठाया है।
उनके इस कदम के अंतर्गत पहले 20 से 25 स्कूलों में DBSE यानी दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल लागू कर उसकी मान्यता दी जाएगा। और उसी के जरिए स्कूलों में पढ़ाई करवाई जाएगी। आपको बता दें कि इस शिक्षा बोर्ड का मकसद बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा देना होगा। और इस बोर्ड की सबसे खास बात ये होगी कि सिर्फ परिक्षाओं के जरिए ही बच्चों की क्षमता को नहीं परखा जाएगा। परिक्षाओं से हट कर बच्चों की बाकी क्षमताओं को भी उभारने की कोशिश इस बोर्ड के जरिए की जाएगी। जिसकी जानकरी खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी थी।