नेहा राठौर, संवाददाता
- पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण में गुरुवार को हंगामा देखने को मिला। मतदान के दौरान सबसे बड़ा संग्राम नंदीग्राम में सामने आया। यहां पहले तो भाजपा के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला हुआ और फिर दोपहर होते ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सही ढंग से मतदान नहीं करवाने को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगा दिए।
- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए आपात बैठक बुलाने का फैसला किया है। बैठक सीएम आवास पर शुक्रवार शाम 4 बजे होगी, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि यह बैठक कोरोना से निपटने के एक्शन प्लान, वैक्सीनेशन, कंटेनमेंट जोन और अस्पतालों के बेड प्रबंधन आदि की समीक्षा के लिए बुलाई गई है।
- केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड का ऐलान किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया इस साल सिलेक्शन ज्यूरी ने इस अवॉर्ड के लिए 2.0, कबाली जैसी सुपरहिट फिल्मों से लोगों का मनोरंजन करने वाले सुपरस्टार रजनीकांत को चूना है।
- दिल्ली के रोहिणी इलाके में गुरुवार को एक ही परिवार के चार लोगों का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बता दें कि चारों एक ही परिवार के सदस्य थे। आशंका जताई जा रही है कि DTC बस चालक धीरज यादव(31) ने अपनी पत्नी आरती(28) और दो मासूम बच्चों मारकर खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का लॉक तोड़कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आगे की तफ्तीश जारी है।
- दिल्ली से मेरठ का सफर अब से आसान हो गया है। गुरुवार से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को जनता के लिए खोल दिया गया है। बता दें कि अभी तक यात्रियों को सहारनपुर, देहरादून, उत्तराखंड जाने के लिए मोदी नगर, मुरादनगर जैसे जाम भरे रास्तों से होकर गुजरना पड़ता था। वैसे इस एक्सप्रेसवे को पहले 31 मार्च को खोला जाना था, लेकिन कुछ तकनीकी अड़चनों के वजह से इसकी डेट को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया।
- बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद किरण खेर की ब्लड कैंसर से पीड़ित होने की खबर सामने आई हैं। इस बात की पुष्टि खुद उनके पति और एक्टर अनुपम खेर ने एक नोट जारी कर की है। उन्होंने लिखा कि ‘किरण मल्टीपल माइलोमा से पीड़ित हैं, जोकि एक तरह का ब्लड कैंसर है। फिलहाल वह अपना इलाज करवा रही हैं और हमें जानते है कि वह इससे पहले से ज्यादा ताकतवर होकर बाहर निकलेंगीं’।