Saturday, April 27, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिल्ली के तापमान के साथ बदला कोरोना का भी तापमान

दिल्ली के तापमान के साथ बदला कोरोना का भी तापमान

चेतन पाठक, संवाददाता

नई दिल्ली।। देश और राजधानी में बढ़ते तापमान के साथ कोरोना ने फिर एक बार रफ़्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 3 हज़ार दर्ज हुई है, वहीं राजधानी दिल्ली में 4000 से ज़्यादा नए मामले सामने आएं है।

राष्ट्रीय राजधानी में बीते चौबीस घंटे में सामने आए आंकडे को 4 दिसंबर के बाद एक दिन में आने वाला सबसे बड़े आंकड़े हैं। इससे पहले 4 दिसंबर को दिल्ली में 4 हजार 67 केस दर्ज किए गए थे, इसके बाद से सोमवार को दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 6 लाख 76 हजार 414 हो गए हैं।

लेकिन इस महामारी को लेकर न तो राजनेता गंभीर हैं और न ही जनता। यही कारण हैं कि देश में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं क्योंकि लोग न तो चेहरे पर मास्क लगा रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कोरोना के बढ़ते खतरे की आहट के बाद दिल्ली सरकार सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने की मांग पर अड़ी है। उनका कहना है कि कोरोना का समाधान लॉकडाउन नहीं हैं ब्लकि वैक्सीन है। इसलिए सभी को एक साथ वैक्सीन देने की इजाज़त दी जाए। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments