शिवानी मोरवाल, संवाददाता
नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के साथ और भी कड़े नियम लागू कर दिये है।
बता दें कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से जारी निर्देशों के अनुसार अब दिल्ली मेट्रो व डीटीसी की बसें 50 फीसदी क्षमता पर ही चलेंगी। और साथ ही सभी तरह के समाजिक, राजनीतिक, खेल-कूद मनोरंजन, धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजनों पर रोक भी रोक लगा दी गई है इसे के साथ स्वीमिंग पुल भी बंद रहेंगे।
आपको बता दें कि नये निर्देश के तहत ये साफ किया गया है कि सभी तरह के सभी शैक्षणिक संस्थान 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे। जिसके साथ सरकारी दफ्तरों मे भी काम 50 प्रतिशत संख्या के साथ ही होगा। पर अब देखने वाली बात ये होगी की इन बंदिशों के बाद भी क्या कोरोना दिल्ली में फैलने से रुकेगा।