Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़कोरोना की इस लहर से उबर रही है दिल्ली

कोरोना की इस लहर से उबर रही है दिल्ली

संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी

नई दिल्ली। राजधानी में संक्रमण से हालात तेजी से सुधर रहे हैं। सोमवार को 4524 मरीज संक्रमित मिले। 42 दिन बाद कोरोना के पांच हजार से कम मामले आए हैं। साथ ही संक्रमण दर भी घटकर अब 9 फीसदी से कम हो गई है। पिछले 24 घंटे में 10,918 मरीज ठीक हुए और 340 की मौत हो गई।  

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 13,98,391 हो गई है। इनमें से 13,20,496 मरीज ठीक हो चुके है और रिकवरी दर 94.42 फीसदी पर पहुंच गई है। इस महामारी से अब तक  21,846 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

मृत्यु दर 1.56 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण के फिलहाल 56,049 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 15,542 रोगी अस्पतालों में भर्ती हैं, 841 कोविड केयर केंद्रों में हैं। 35,141 मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments