नेहा राठौर, संवाददाता
नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली में पिछले साल फरवरी में CAA/NRC को लेकर हुई हिंसा के समय करावल नगर के एसएचओ रहे एसीपी संजीव कुमार को डिमोट कर इंस्पेक्टर बना दिया गया है। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पुलिस हेडक्वार्टर से मिली सिफारिश पर मुहर लगा दी है, जिसे होम मिनिस्ट्री ने हरी झंडी दिखा दी है। नया आदेश आने के बाद संजीव कुमार फिलहाल छुट्टी पर हैं।
उन पर आरोप है कि उन्होंने पिछले साल फरवरी में शिव विहार इलाके में हुई हिंसा के दौरान दायर एक चार्जशीट में एक ही शख्स को पीड़ित और आरोपी दोनों बना दिया था।
दरअसल, दंगों के दौरान शिव विहार में रहने वाले हाजी हाशिम ने पुलिस में अपना घर जलने की शिकायत दर्ज करवाई थी। उसी चार्जशीट में हाशिम का नाम पीड़ित और आरोपी दोनों के तौर पर दर्ज किया गया था।
बता दें कि इस हिंसा के दौरान दिल्ली में 53 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, सुप्रीम कोर्ट को दिए गए हलफनामे के मुताबिक, दंगों में 40 मुसलमान और 13 हिंदू लोगों की मौत हुई थी, जबकि 581 लोग घायल हुए। इस दौरान नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में जमकर उत्पात मचाया गया था, वहीं 755 FIR दर्ज की गई थीं।