तेजस्विनी पटेल, संवाददाता
नई दिल्ली। दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है। केरल और कर्नाटक के रास्ते महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में मानसून भी पहुंच गया है, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में लोगों को इस समय गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। दिल्ली की जनता को बारिश के लिए दो-तीन दिन और इंतजार करना पड़ सकता है।
राजधानी दिल्ली में आज अति तीव्र गर्मी पड़ेगी और पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं, अगले दो दिनों तक भी दिल्ली को गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। इस दौरान धूल भरी तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार यानी 12 जून से पारा गिरना शुरू हो जाएगा. वहीं अगले सप्ताह की शुरुआत में यानी सोमवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा. इस दौरान राजधानी में बारिश से लोगों को गर्मी के प्रकोप से राहत मिलेगी। 12 और 13 जून को छिटपुट गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।