नेहा राठौर, संवाददाता
नई दिल्ली। देश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर का डर बरकरार है। ऐसे में कोरोना नियमों की पालन अतिआवश्यक हो गया है। इसलिए दिल्ली के निगम पार्षद सुजीत ठाकुर लगातार अपने वार्ड में सेनेटाइजेशन करवा रहे हैं। हाल ही में 24 जून गुरुवार को उन्होंने JU ब्लॉक पीतमपुरा में वर्क्स विभाग द्वारा गली रिपेयर करवाई।
इतना ही नहीं उन्होंने अपने वार्ड में डेंगू चिकनगुनिया के बचाव के लिए MU फ्लैट, MU कोठी, NU ब्लॉक, LU ब्लॉक पीतमपुरा में कीटनाशक दवाई का नाली में छिड़काव करवाया है, इसके बाद उन्होंने हॉर्टिकल्चर विभाग के कर्मचारियों के साथ QU, BU ब्लॉक पार्कों का निरीक्षण किया और जहां भी साफ सफाई में कमियां थी, उसे जल्द से जल्द ठीक करने का आदेश दिया। वहीं बरसात का मौसम को देखते हुए सेवा बस्ती की सभी नालियों को साफ करवाया जा रहा है।
बता दें कि बुधवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के 111 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद कोरोना की संक्रमित दर 0.15 प्रतिशत गिर गई है।