नेहा राठौर
दिल्ली में दीवाली से पहले ही केजरीवाल सरकार ने पटाखों पर बैन लगा दिया है। यह बैन सिर्फ पटाखों के इस्तेमाल पर नहीं बल्कि उनकी बिक्री और स्टोरेज करने पर भी लगाया गया है। इसका ऐलान बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए किया। यह फैसला दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए लिया गया है।
सीएम ने ट्वीट किया कि पिछले तीन साल से दिल्ली में दीवाली के समय प्रदूषण के हालात को देखते हुए पिछले साल की तरह इस साल भी सभी प्रकार के पटाखों के उपयोग, बिक्री व स्टोरेज पर बैन लगाया गया है ताकि लोगों की जान बचाई जा सके। इसके बाद उन्होंने अपने अलगे ट्वीट में व्यपारियों से अपील करते हुए लिखा कि वह इस बार पूरी तरह से पटाखों पर प्रतिबंध को देखते हुए किसी तरह का स्टोरेज ना करें।
यह भी पढ़ें- DDMA का आदेश, कल से खुल सकेंगे एग्जीबिशन और इवेंट्स
बता दें कि पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने एनजीटी के पटाखों पर बैन वाले आदेश में दखल देने से इंकार कर दिया था। एनजीटी ने आदेश दिया था कि जिन जगहों पर हवा की गुणवत्ता खराब है उन इलाकों में पटाखों को पूरी तरह से बैन किया जाएगा और जिन इलाकों में प्रदुषण नहीं है उन जगहों पर पटाखों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।