Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़केजरीवाल के लिए भाजपा की सद्भावना प्रार्थना,सभी धर्म गुरू भी हुए...

केजरीवाल के लिए भाजपा की सद्भावना प्रार्थना,सभी धर्म गुरू भी हुए शामिल

जूही तोमर

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार काे नई आबकारी नीति के विराेध में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर भाजपा ने धरना दिया।बता दे की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए ‘सदबुद्धि प्राथर्ना सभा का आयोजन किया। सद्बुद्धि प्रार्थना सभा में बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उनके नेतृत्व में चल रही दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा और नई शराब नीति पर सवाल उठाने के साथ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगाए।दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा और दावा किया कि दिल्ली में एक भी अवैध शराब के ठेके खुलने नहीं दिये जाएंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आगे कहा की दिल्ली बीजेपी राजधानी दिल्ली में नियमों का उल्लंघन कर खोले जाने वाले शराब के ठेकों को बंद करवाकर रहेगी जिसके लिए नगर निगम में शासित बीजेपी की सरकार के द्वारा लगातार कदम भी उठाए जा रहे हैं। मंदिर के प्रकोष्ठ अध्यक्ष करनैल सिंह ने कहा की दिल्ली के मुख्यमंत्री इस नई नीति के तहत दिल्ली के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और इस तरह की नीति से राजधानी दिल्ली में असामाजिक तत्वों को बढ़ावा मिलेगा और राजधानी में अपराध भी बढ़ेगा।

ये भी पढ़ेंDCP ऑफिस अशोक विहार में शुरू हुई SAATHI, दिल्ली पुलिस परिवार को मिलेगी लाईब्ररी, कैंटीन जैसी सुविधाएं


नई आबकारी नीति के विरोध में बीजेपी द्वारा आयोजित की गई सद्भावना सभा में दाे मंच बनाए गए थे। जहां एक मंच पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ बाकी नेता बैठे थे, वहीं दूसरे मंच पर दिल्ली के संत समाज के लोगों के साथ विभिन्न आरडब्ल्यूए के लोगों को जगह भी दी गई थी। संत समाज के साथ-साथ विभिन्न धर्मों के लोग भी मौजूद थे, वहीं आरडब्ल्यूए के लोगों ने अपनी बात को रखते हुए दिल्ली सरकार को नई आबकारी नीति के तहत जगह जगह शराब के ठेके खोलने के लिए जमकर ताने बाज़ी की और पूरी नीति को गलत भी बताया।


नई आबकारी नीति को लेकर दिल्ली भाजपा लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है इतना ही नहीं शासित नगर निगमों के द्वारा बकायदा नई शराब की दुकानों को ना सिर्फ नोटिस दिए जा रहे हैं बल्कि शराब की दुकानों को सील भी किया जा रहा है। भाजपा अब शराब की नई आबकारी नीति को लेकर जंगल में मंगल करने वाली है , बता दे की दिल्ली भाजपा तीन जनवरी को नई आबकारी नीति के खिलाफ चक्का जाम करेगी ।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments