संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। शहजादा बाग इन्द्रलोक में नियमों को ताक पर रख पार्क खत्म कर उसकी जगह पार्किंग बनाये जाने के विरोध में पार्किंग स्थल पर विशाल प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस दल की नेता एवं वरिष्ठ पार्षद प्रेरणा सिंह ने किया।
प्रेरणा सिंह ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक की सहमति से नगर निगम के वार्ड नंबर 82 आनंद पर्वत स्थित शहजादा बाग फैज-2 में डिसपेंसरी के सामने पार्क की जमीन पर अवैध रूप पार्किंग बनाई गई है जिसे लेकर स्थानीय निवासियों में जबरदस्त रोष है।
उन्होंने कहा कि आसपास के इलाके में एक यही पार्क था जिसमें बच्चे खेलते थे। इसके अलावा पार्क में सामाजिक और धार्मिक आयोजन भी किए जाते थे लेकिन कमाई के लालच में आम आदमी पार्टी के विधायक ने अपने चहेते ठेकेदार को यह पार्क पार्किंग के रूप में आवंटित करा दिया।
प्रेरणा सिंह ने आरोप लगाया कि लोगों के विरोध व क्षेत्र में छवि बिगड़ती देख आप विधायक बौखला गये हैं और बौखलाहट में वे पुलिस में उनकी झूठी शिकायत कर रहे हैं तथा माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं