संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। द्वारा दिल्ली के लारेंस रोड स्थित दादा देवता मंदिर में आज देश के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत तथा अन्य शहीद जवानों के सम्मान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविर तथा कंबल व अन्य वस्तुओं का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक महेश अवाना ने बताया कि हमने ये सीडीएस बिपिन रावत सहित हमारे शहीद जवानों के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा था। इसके तहत स्वास्थ्य जांच शिविर में हमने 15 तरह की जाचें, फ्री दवाएं, मास्क, कंबल, वस्त्र आदि वस्तुओं का वितरण किया गया।
सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व मेयर जयप्रकाश ने कहा कि हम उन शहीदों को याद कर रहे हैं जिन्होंने हंसते-हंसते अपनी जान दे दी। उन्होंने देश को संवारने और सेना को अपग्रेड करने में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।
ये भी पढ़ेें –दिल्ली फार्मेसी कौंसिल चुनाव में भारी धांधली ,PDC ने की जांच की मांग
उन्होंने कहा कि हमें भी जीवन जीने की प्रेरणा मिले जिसमें राष्ट्र प्रथम, संगठन द्वितीय और खुद तृतीय, इस मूलमंत्र से काम करें। हम देशहित में काम करेंगे तो देश आगे बढेगा। देश के प्रति सभी समर्पण भाव से काम करें।
जयप्रकाश ने कहा कि हमारे शहीद हमें हमेशा प्रेरणा देते रहे हैं। हमारे सामने ओमिक्रॉन की चुनौती है। हम सब मिलकर काम करेंगे तो बड़ी से बड़ी चुनौती का सामना कर सकते हैं। केजरीवाल सरकार दिल्ली के युवाओं को नशे में धकेल रही है। दिल्ली की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।
रिटायर्ड ब्रिगेडियर एसके श्रीवास्तव ने कहा कि मुझे बिपिन रावत में शुरू से ही देश और सेना के लिए कुछ करने की अलग प्रतिभा दिखाई देती थी। इस कार्यक्रम में गरीबों की सेवा के लिए चिकित्सा जांच, कंबल वितरण आदि किया गया है, उससे बड़ी सेवा और कुछ नहीं हो सकती। इस अवसर पर रिजाइस हेल्थ फाउंडेशन के प्रमुख डॉ नवल कुमार वर्मा, डॉ आशुतोष गुप्ता, डॉ सौरभ गुप्ता आदि अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं