दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। राजधानी से सटे नॉएडा शहर में शासन से धार्मिक स्थलों में लगे लाउडस्पीकर की आवाज को परिसर तक सीमित रखने के निर्देशों का पालन कराने के लिए नोएडा पुलिस सख्त कदम उठा रही है। अब धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज 40 से 75 डेसीबल होगी। धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज को पुलिस की ओर से अभियान चलाकर ध्वनि मापक यंत्रों से जांच की जाएगी। इसके लिए नोएडा पुलिस को शासन से डेसीबल मीटर भी (ध्वनि मापक यंत्र) मिले हैं। पुलिस की ओर से धार्मिक गुरुओं, मैरिज होम मालिकों और तेज आवाज संगीत में बजाने वाले संचालकों को नोटिस देकर सचेत किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- डॉक्टर से सुनिये बीमारियों का हाल.. और पूछें अपने सवाल
मंगलवार को जिले के 602 मंदिर व 265 मस्जिद के धर्मगुरुओं के साथ 217 बरात घर व 175 तेज आवाज में संगीत बजाने वाले को नोटिस थमाया गया था। बृहस्पतिवार से इन प्रतिष्ठानों के बाहर ध्वनि मापक यंत्र की सहायता से लाउडस्पीकर की आवाज के स्तर को नापा जाएगा और स्तर अधिक पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। निर्देशों का पालन नहीं करने वाले के खिलाफ स्थानीय पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नियमों के तहत जिन धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर का इस्तेमाल पहले से किया जा रहा है। वहां ये सुनिश्चित करना जरूरी होगा कि लाउडस्पीकर का शोर उस धार्मिक स्थल के परिसर से बाहर न जाए। अगर इस नियम का उल्लंघन होता है तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं