दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। राजधानी में मोदी सरकार ने अब दिव्यांग बच्चो पर भी द्रष्टि डाली है| आजादी के अमृत महोत्सव में आज ओलिंपिक भारत ने देशभर में मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए दिल्ली के अशोक विहार क्षेत्र में स्थित कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल ph-3 में दुनिया के सबसे बड़े हेल्थ मेले (National health fastival ) का आयोजन किया गया है | इस मौके पर कई सामाजिक संस्थाओं प्रतिनिधी भी शामिल हुए , और सभी ने इस बात पर भी बल दिया कि दिव्यांग बच्चों की स्वास्थ्य की चिंता और परवाह के साथ साथ इनके भविष्य की चिंता भी होनी चाहिए| इस आयोजन के लिए सभी ने स्पेशल ओलिंपिक भारत की चैयरपर्सन मल्लिका नड्डा की भी तारीफ की|
यह भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो में मास्क न लगाने पर क्या देना होगा जुरमाना ?
इस आयोजन में स्कूल प्रधानाचार्य स्नेह वर्मा के साथ मुख्य अतीथि के रूप में NDMC के मेयर राजा इक़बाल सिंह , सावन पार्क निगम पार्षद मंजू खंडेलवाल, रोहिणी MLA विजेंदर गुप्ता , अग्रोहा ट्रस्ट के सदस्य नन्द किशोर अग्रवाल, BJP आस फाउंडेशन की अध्यक्ष रेखा गुप्ता , केशव पुरम जिला अध्यक्ष राज कुमार भाटिया संग संजीव शर्मा एवं अन्य गणमान्य अतिथि भी शामिल हुए |
कार्यक्रम के दौरान कुलाची हंसराज स्कूल की प्रधानाचार्य स्नेह वर्मा ने बताया कि दिव्यांग बच्चो को शिक्षित बनाने के साथ साथ यह भी समझाया व बताया जाए कि उनके मूल अधिकार क्या है ? जिससे वे अपने जीवन को सही दिशा निर्देश दे सके | साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा स्कूल इन बच्चो का मनोबल भड़ाने के लिए उनकी कला कृतियों को खुद खरीदते भी है, वल्कि अपने अतिथियों को उपहार के रूप में बांटते भी है | स्नेह वर्मा की माने तो उन्होंने कीर्ति कालरा नाम की एक छात्र को अपने ही स्कूल में व्यवसाय देकर न केवल उस छात्र को आत्मनिर्भर बनाया बल्कि उनका आत्मविश्वाश बढ़ने की भी कोशिश की, ये न केवल ऐसे बच्चो के लिए बल्कि सामान्य छात्रों के लिए भी प्रेरणादायी है |
दुनिया में मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के सबसे बड़े खेल आयोजन में स्पेशल ओलिंपिक भारत के बच्चे भी धूम मचा रहे है | और खेलो में रिकॉर्ड भी बना रहे है| इस आयोजन में एक साथ देश भर के 75 शहरों में 75 सौ हेल्थ विशेषज्ञों कि मदद से 75 हज़ार स्पेशल एथलीट का हेल्थ चेकउप कर एक अनूठा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया | दिल्ली में यह आयोजन स्पेशल एक साथ पांच स्थानों पर किया गया | स्कूल के स्पेशल बच्चे अपने अभिभावकों के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे और इस हेल्थ मेले का लाभ उठाया |
इस मौके पर दिल्ली बीजेपी के कई नेता, एनजीओ के प्रमुख भी शामिल हुए | इस आयोजन में NDMC मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम से उन्हें बेहद ख़ुशी हुई है, और इस तरह के दिव्यांग बच्चो को आगे बढ़ाने के लिए व उनके भविष्य के लिए इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए | साथ ही BJP आस फाउंडेशन की अध्यक्ष रेखा गुप्ता ने कहा कि इस तरह के बच्चे धरती पर एक वरदान होते है | उन्होंने कहा यह बहोत बड़ी बात है कि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने इन बच्चो पर नजर डाली और इन्हे दिव्यांग नाम दिया |
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं