एकता चौहान
दिल्ली के गांधीनगर इलाके में कुछ दिन पहले हुई महिला की हत्या के मामले में कल इलाके के लोगो ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च के दौरान स्थिती नियतंत्र से बाहर चली गई। और लोग बैरिकेड को तोड़ने पर उतारु हो गए। जब पुलिस ने लोगों को संभालने की कोशिश की तो लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव करना शुरु कर दिया। इतना ही नहीं लोगों ने पुलिस की गाड़ियों को भी तोड़ दिया।
दरअसल गांधी नगर के रघुवर पुरा इलाके में एक महिला की हत्या हो गई थी। महिला की हत्या के बाद इलाके लोगों में आक्रोष है। इसी को लेकर इलाके के लोग गुरुवार की शाम को कैंडल मार्च निकाल रहे थे। इस दौरान पुलिस स्टेशन तक मार्च निकालने के लिए भारी संख्या में लोग इकठ्ठा हुए थे। पुलिस ने पुलिस स्टेशन के बाहर बैरिकेडिंग लगाई थी। लेकिन गुस्से में आए लोगो ने बैरिकेडिंग को भी तोड़ दिया। इतना ही नही लोगों ने पुलिस स्टेशन के बाहर हंगामा करना शुरु कर दिया। और इस बीच कुछ लोगों ने पत्थराव भी किया।
ये भी पढ़ें – दिल्ली। शालीमार बाग में बुजुर्ग महिला की घर में गला काट कर ह्त्या
हालांकि पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज भी किया जिसके बाद लोगों की भीड़ को हटाने का प्रयास किया गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि लोग पुलिस की बैरिकेडिंग को जबरदस्ती हटाने में लगे हुए हैं। कैंडल मार्च में हुए पत्थराव में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए फिलहाल स्थिति काबू में है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं