Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeदिल्ली NCRदिल्ली एनसीआर में 2023 से वायु प्रदूषण से निपटने के लिए नई...

दिल्ली एनसीआर में 2023 से वायु प्रदूषण से निपटने के लिए नई नीती…

एकता चौहान

दिल्ली एनसीआर में साल 2023 से केवल इलेक्ट्रिक और सीएनजी से चलने वाले ऑटो रिक्शा का ही पंजीकरण होगा। केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन ने दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए तैयार नीति में पूरे एनसीआर क्षेत्र से धीरे-धीरे डीजल से चलने वाले ऑटो को चलन से बाहर करने की बात कही है। इस निती के तहत जनवरी 2023 से एनसीआर के शहरों में सिर्फ सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों का ही पंजीकरण किया जाएगा।

आपको बता दें कि इस कार्य योजना के तहत वायु प्रदूषण फैलान वाले सभी वाहनों पर कार्यवाई लगातार जारी है। और इनमे सबसे ज्यादा सख्ती डीजल से चलने वाले वाहनों के साथ बरती जा रही है। अब दिल्‍ली-एनसीआर में डीजल से चलने वाले लाखों ऑटो पर कड़ी कार्रवाई होने जा रही। ये सभी ऑटो जल्द ही पुरी तरह से बंद हो सकते है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने राजधानी में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए यह कार्य योजना बनाई है। यह कार्य योजना दिल्ली के साथ ही आसपास के राज्यों में भी लागू होगी।

ये भी पढ़ेंJAHANGIRPURI FIRING।। नाबालिग ने शख्स पर चलाई गोली

यह कार्य योजना इस बात पर भी रोशनी डालती है कि दिल्ली-एनसीआर में स्थित पेट्रोल-पंपों को 1 जनवरी2023 से उन वाहनों को ईंधन देने की इजाजत नहीं होगी  जिनके पास वैध प्रदूषण प्रमाणपत्र नहीं है। दिल्ली और सभी एनसीआर राज्यों को एक विकसित करने के लिए सूचित किया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments