Monday, September 9, 2024
spot_img
Homeराज्य'Save the Hate, Save the Constitution' campaign  :  मध्य प्रदेश मुलताई में 20...

‘Save the Hate, Save the Constitution’ campaign  :  मध्य प्रदेश मुलताई में 20 नवंबर से 24 नवंबर तक होगी पदयात्रा

 डॉ. सुनीलम  होंगे पदयात्रा में शामिल, पदयात्रा की शुरूआत प्रमंडल में शहीद स्तंभ से होगी

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो 

‘नफ़रत छोड़ो, संविधान बचाओ’ अभियान के तहत प्रथम चरण में, देश भर में 2 अक्टूबर से 10 दिसंबर के बीच सभी जिलों में 75 किलोमीटर की पदयात्रा की जा रही है। इसी तारतम्य में आज किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ सुनीलम, बैतूल जिला अध्यक्ष जगदीश दोड़के, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष कृपाल सिंह सिसोदिया की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। बैठक में 20 से 24 नवंबर के बीच पदयात्रा करने का निर्णय लिया गया। यह पदयात्रा प्रमंडल के शहीद स्तम्भ से शुरू होकर बाड़ेगांव, टेमझिरा, हरनाखेडी, खतेडा कला, हेटी, सर्रा, जौलखेड़ा, डिवटिया, कान्हाबघोली, सुकाखेड़ी, निरगुड़, एनस, पाटाखेड़ा, जुनापानी, बानूर, पोहर, साईखेड़ा, बिरूल, निरापुर,आष्टा, रायआमला, ताईखेडा, सिरसावाड़ी, चंदोरा, सांडिया आदि गांवों में  निकाली जाएगी।
 पदयात्रा का समापन 24 नवंबर को मुलताई बस स्टैण्ड स्थित शहीद स्तम्भ पर होगा।  यात्रा के दौरान सभी कृषि उत्पादों की एमएसपी (सी 2+50%) पर खरीद की कानूनी गारंटी, लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड के हत्यारों को सजा दिलाने, किसानों को 5000 रुपये प्रति माह किसान पेंशन दिलाने, कृषि भूमि के अधिग्रहण पर रोक लगाने,  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का भुगतान एवं राजस्व मुआवजा का भुगतान कराने, किसानों की संपूर्ण कर्ज मुक्ति एवं शराबबंदी कराने आदि मांगों को भी उठाया जाएगा।
    बैठक में  लक्ष्मण बोरबन, अजाबराव चौधरी, बीआर घोरसे, सीताराम नरवरे,डखरु महाजन, भागवत परिहार, गुलाब देशमुख, मोतीराम चौहान, कृष्णा ठाकरे, बाबूराव गव्हाड़े, रामदास बारपेटे, लक्ष्मण परिहार, गुड्डू सूर्यवंशी, ढीमर चौरे, संतोष सूर्यवंशी, जीवन सिंह वशिष्ठ, गणेश कसारे, गोकुल पिंजारे, रामदास नरवरे, किसन डोंगरे, मिट्ठूराव देशमुख, धनराज परिहार, माखन चौरे, कमलेश झाड़े, दिनेश बारपेटे, गवन सिंह तोमर, तीरथ सिंह बलिहार, पन्नालाल, बंशी, सहदेव मंडलेकर, मारोती पंवार आदि शामिल रहे। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments