दिल्ली वालों को महंगाई का बड़ा झटका लगा है दरसल अमूल ने बयान जारी कर बताया कि दूध के दाम 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं. दूध के बढ़े हुए दाम आज से ही लागू होंगे. कंपनी के मुताबिक,अब अमूल ताजा आधा लीटर दूध 27 रुपये का मिलेगा. जबकि इसके 1 लीटर पैकेट के लिए 54 रुपये चुकाने होंगे. अमूल गोल्ड यानी फुल क्रीम दूध का आधा किलो का पैकेट अब 33 रुपये का मिलेगा. जबकि इसके 1 लीटर के लिए 66 रुपए चुकाना होगा. अब इसपर सियासत भी शुरू हो गयी है
बजट के तुरंत बाद जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है. अमूल ने 3 रुपये प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. अमूल ने बयान जारी कर बताया कि दूध के दाम 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं. दूध के बढ़े हुए दाम आज यानी 3 फरवरी से ही लागू होंगे कंपनी के मुताबिक, अब अमूल ताजा आधा लीटर दूध 27 रुपये का मिलेगा. जबकि इसके 1 लीटर पैकेट के लिए 54 रुपये चुकाने होंगे. अमूल गोल्ड यानी फुल क्रीम दूध का पैकेट अब 33 रुपये का मिलेगा. जबकि इसके 1 लीटर के लिए 66 रुपए चुकाने होंगे. अमूल गाय के दूध की एक लीटर की कीमत बढ़कर 56 रुपये हो गई है. जबकि आधे लीटर के लिए 28 रुपये चुकाने होंगे. वहीं, भैंस का A2 दूध अब 70 रुपए प्रति किलो में मिलेगा. इसके अलावा ये भी साफ कर दिया गया है कि दूध के बढ़े हुए दाम गुजरात को छोड़कर देश के सभी राज्यों में लागू किए जाएंगे। ….
वही अब कांग्रेस ने अच्छे दिन का जिक्र कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने ट्वीट कर बताया कि पिछले 1 साल में अमूल ने 8 रुपए प्रति लीटर तक दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. वहीँ कांग्रेस नेताअधीर रंजन चौधरी ने भी दूध के बढ़ते दाम पर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित साह को जिम्मेदार बताया है। ….
- Chhat Politics – Saurabh Bhardwaj और उनकी “AAP” सनातन के सबसे बड़े विरोधी : Santosh Ojha
- North West Crime File | मॉडल टाउन में सिगरेट के लिए 10 रुपये नहीं देने पर नाबालिग ने घोंप दिए चाकू ,अशोक विहार में जमकर हुए चाकू -पत्थरबाजी और फायरिंग में 4 घायल
- Nw Crime file – नार्थ वेस्ट जिला पुलिस ने महिला सहित दबोचे शातिर जुआरी और नशे के सौदागर
- Ashok Vihar | नॉर्थ वेस्ट में इस दिवाली पर भी हुयी एक दर्जन से ज्यादा आग लगने की घटनाएं , कहां क्या हुआ पढ़े इस खबर में
- Crime Capital – नार्थ वेस्ट में लूट -स्नेचिंग की वारदातों से मचा हाहाकार , 7 साल की मासूम बच्ची से हुआ बलात्कार !