Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeअपराधDelhi Crime : वाहन चोरी कर प्रेमिकाओं को घुमाते, झपटमारी कर देते...

Delhi Crime : वाहन चोरी कर प्रेमिकाओं को घुमाते, झपटमारी कर देते थे महंगे तोहफे, पुलिस ने तीन दबोचे

प्रेमिकाओं को खुश करने के लिए उन्हें चोरी के वाहनों से घूमाने वाले तीन नाबालिगों को पूर्वी जिला पुलिस ने दबोचा है। चोरी के उन वाहनों से झपटमारी कर अपनी प्रेमिकाओं को तोहफे भी देते थे। आरोपितों की उम्र 15 से 17 वर्ष के बीच है।

नई दिल्ली । प्रेमिकाओं को खुश करने के लिए उन्हें चोरी के वाहनों से घूमाने वाले तीन नाबालिगों को पूर्वी जिला पुलिस ने दबोचा है। चोरी के उन वाहनों से झपटमारी कर अपनी प्रेमिकाओं को तोहफे भी देते थे। आरोपितों की उम्र 15 से 17 वर्ष के बीच है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के आठ वाहन व एक मास्टर चाबी बरामद की है।

जिला पुलिस उपायुक्त अमृता गुगुलोथ ने बताया कि वाहन चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए इंस्पेक्टर गौरव चौधरी के नेतृत्व में एसआई मनोज सोलंकी की टीम बनाई गई थी। शनिवार को टीम को गुप्त सूचना मिली कि घड़ोली डेयरी फार्म में वाहन चोर आने वाले हैं। टीम ने मौके पर अपना जाल बिछाया, दो स्कूटी पर सवार तीन संदिग्ध वहां पहुंचे। पुलिस को देखते ही वहां से भागने लगे, टीम ने पीछा कर दबोच लिया। दोनों स्कूटी चोरी की निकली।

आरोपितों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह चोरी के वाहनों को गाजीपुर व घड़ोली डेयरी फार्म के पास खड़ा कर दिया करते थे। उन वाहनों ने अपनी प्रेमिकाओं को घूमाते थे और झपटमारी की वारदात को भी अंजाम देते थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments