योग दिवस पर अशोक विहार में आयोजित योग कार्यक्रम में पधारे थे योगाचार्य
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 78 वर्षीय योगाचार्य गुलशन नारंग ने योग गुरु बाबा रामदेव को कुश्ती के लिए चैलेंज कर दिया। यह चैलेंज उन्होंने दिल्ली दर्पण टीवी से विशेष बातचीत करते हुए किया। हालांकि उन्होंने बाबा रामदेव से कुश्ती करने की हार्दिक इच्छा बताई। उन्होंने बाबा राम देव के योग जागरूकता में अहम् रोल अदा करने का श्रेय देते हुए उनकी योग के मामले में खुलकर तारीफ की पर बाबा राम देव के साथ वह कुश्ती करने को आतुर हैं। उनका कहना है कि वह देखना चाहते हैं कि बाबा रामदेव में कितनी जान है। दरअसल बाबा रामदेव 58 साल के हैं और गुलशन नारंग 78 के। गुलशन नारंग का कहना है कि उनमें आज भी वही ऊर्जा है जो 15-16 साल की उम्र में थी।
दरअसल योग दिवस पर अशोक विहार में पतंजलि संस्थान ने यह योग का कार्यक्रम किया। इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। गुलशन नारंग ने बताया कि योग की शुरुआत उन्होंने लोनी से शुरू की थी। अशोक विहार में उन्हें बहुत आनंद आ रहा है। दिल्ली दर्पण टीवी से बातचीत करते हुए गुलशन नारंग बाबा राम ने कुश्ती करने के लिए बड़े आतुर दिखे। उन्होंने कहा कि उनकी साधना आखिर दम तक उन्हने जागरूक बनाए रखेगी।