Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeअन्यNoida News : हाईकमान के आदेश पर चंद्रशेखर आज़ाद के लिए जंतर-मंतर पर...

Noida News : हाईकमान के आदेश पर चंद्रशेखर आज़ाद के लिए जंतर-मंतर पर पहुंचे नोएडा के सपाई 

तो क्या विभिन्न मुद्दों को लेकर नोएडा में भी आंदोलन करेगी सपा ?

बसपा की तर्ज पर काम कर रहे सपा कार्यकर्ता 

अपनी पत्रिका ब्यूरो 

नोएडा/दिल्ली।  बहुत दिन बाद नोएडा समाजवादी पार्टी के नेताओं को किसी प्रोटेस्ट के शामिल होने जाने के लिए तैयार देखा। समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर जारी फोटो में नोएडा के नेता दिल्ली जंतर मंतर पर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद की सुरक्षा की मांग को लेकर चल रहे प्रोटेस्ट में शामिल होने किए तैयार दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर जारी इस फोटों में टाइटल भी अखिलेश यादव के निर्देश पर इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाने की बात लिखी हुई है। 

नोएडा की कमान आजकर रामाश्रय गुप्ता के हाथ में है। महेंद्र यादव के बाद  ग त दिनों रामाश्रय गुप्ता को नोएडा महानगर अध्यक्ष बनाया गया है। 

दरअसल किसी समय आंदोलन के नाम से जाने जाने वाली समाजवादी पार्टी आज की तारीख में बहुजन समाज पार्टी की तर्ज पर राजनीति कर रही है। किसी समय विपक्ष में रहकर पूरे उत्तर प्रदेश में विभिन्न मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन करने वाली समाजवादी आज की तारीख में विपक्ष में रहकर भी चुप देखी जा रही है। मतलब हाईकमान से जब कोई आदेश आता यह तभी कोई कार्यक्रम होता है। ऐसे में प्रश्न उठता है कि क्या जिला स्तर पर किसी मुद्दे को लेकर कोई आंदोलन करने का अधिकार नहीं है ? 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments