Monday, October 14, 2024
spot_img
Homeअन्यGreater Noida : सर्वोत्तम बिल्डर के खिलाफ चल रही पंचायत को किसान...

Greater Noida : सर्वोत्तम बिल्डर के खिलाफ चल रही पंचायत को किसान सभा ने दिया समर्थन 

बिल्डरों से सांठ गांठ कर किसानों को लूटने की छूट दे रही सरकार : रुपेश वर्मा 

संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले चल रही है पंचायत 

दिल्ली दर्पण ब्यूरो 

ग्रेटर नोएडा।  रविवार को सर्वोत्तम बिल्डर के खिलाफ किसानो की जमीन पर जबरन कब्जे के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर पर हुई महापंचायत को किसान सभा ने समर्थन दिया। दरअसल अखिल भारतीय किसान ;के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा के नेतृत्व में किसान सभा की जिला कमेटी के साथियों ने हिस्सा लिया और अपना समर्थन किसानों के पक्ष में जाहिर किया। 

इस अवसर पर किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर रुपेश वर्मा ने महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार बिल्डरों के साथ साथ सांठगांठ करके बेहद कीमती जमीन को रिश्वत खाकर किसानों को लूटने की छूट दे रही है पहले भी अंसल बिल्डर को इसी तरह सरकार ने लाइसेंस दिया था।  हम लोगों ने जबरदस्त आंदोलन कर 2013 में अंसल बिल्डर को यहां से भगाया था अब सरकार फिर से एक नए बिल्डर को ले आई है जो कृषि भूमि से आवासीय भूमि में भू उपयोग बदलकर पूरा लाभ उठा रहा है जबकि किसानों को कृषि भूमि के भाव पर ही पैसे देने का ऑफर दे रहा है। 

किसानों की जमीनों को तीन ₹4000 प्रति गज के रेट में लेकर 50000 रुपए प्रति गज के रेट में बेचने का खेल यहां पर चल रहा है सभी किसानों को बिल्डर के लाइसेंस को रद्द करने की मांग करनी चाहिए और मास्टर प्लान के हिसाब से किसानों को भू उपयोग के अनुसार अपनी भूमि को डेवलप करने के अधिकार मिलने चाहिए जिससे कि वह भी बिल्डर की तरह अपनी जमीन को बाजार भाव पर बेच सके किसान सभा के उपाध्यक्ष गवरी मुखिया ने एलान करते हुए कहा कि जिस तरह किसान सभा ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर 6 महीने आंदोलन कर जीत दर्ज की है इस तरह किसान सभा आपकी लड़ाई में सहयोग करेगी और जीतने तक कंधे से कंधा मिलाकर पीड़ित किसानों के साथ रहेगी।  

किसान सभा के जिला सचिव सुरेश यादव सतीश यादव उपाध्यक्ष अजब सिंह नेताजी, सचिव सुशील, विक्रम मास्टर जी, जिला कमेटी के युवा नेता मोहित नागर, गुरप्रीत एडवोकेट भगत सिंह ने पंचायत को संबोधित किया और बड़ी संख्या में किसान सभा के साथियों ने महापंचायत में हिस्सा लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments